22-year-old Ashwini Singh Deoria district performed 2,760 push-ups in 1 hour to shatter the world record set by Australian gymnast Carlton Williams for Guinness. Carlton had entered Guinness by performing 2,682 push-ups in May this year.
देवरिया के 26 वर्षीय अश्विनी सिंह ने एक घंटे में 2,760 पुशअप लगाकर अनूठा विश्व रिकॉर्ड रच दिया। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कॉर्टन विलियम्स ने 2015 में एक घंटे में 2,220 पुशअप लगाए थे। उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। अश्विनी अपने इस कारनामे की वीडियो रिकार्डिंग के साथ गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने का दावा पेश करेंगे।